Wednesday, November 20, 2013

samsaya


इस वक़्त की समस्या पर अगर विचार करें तो  पाएंगे कि देश की अर्थव्यवस्था में अंदर ही अंदर चीन का समान बहुत सस्ते में आ रहा हैं वो भी बिना किसी सरकारी सहमति के और इसका कोई समाधान नहीं सुझा रहा हैं

क्या सरकार के पास इस समस्या का कोई उपाय हैं या सरकार ने आँख बंद करके  रखी हैं



और दूसरी समस्या हैं पुलिस प्रशाशन की जिसमे छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक समस्या विद्यमान हैं ।
और इसका कारण हैं कि नियम जो पुलिस को पालन करवाने के लिए बनवाये हैं उसका पालन करवाने कि बजाय रिश्वत से बच जाते हैं
१. सैलरी बढ़ाने पर विचार किया जाये।
२. बच्चो के स्कूल पर खर्च किया जाये।
३. परिवार को  समाज में सम्मलित किया जाये जिससे उन्हें अपने सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास हो।
४. वो नियम पर फिर से विचार किया जाये  जो ब्रिटिश जमाने में बने हैं और आज काल के जमाने में प्रमाणिक नहीं हैं या क्रूरता को निर्देशित करतें हैं।



क्या किसी और के पास ऐसे विचार हैं जो देश समाज के लिए हो